Ujjain: सात माह में 1564.14 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी की खरीदी-बिक्री

 पिछले तीन सालों में प्रॉपर्टी में 4473.56 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ है। उपपंजीयक कार्यालय में इस अवधि में 61367 दस्तावेजों...







 

पिछले तीन सालों में प्रॉपर्टी में 4473.56 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ है। उपपंजीयक कार्यालय में इस अवधि में 61367 दस्तावेजों का पंजीयन हुआ। जिनसे पंजीयन विभाग को 313.15 करोड़ की आय हुई है। इसी साल 1 अप्रैल से 22 अक्टूबर तक 1564.14 करोड़ की प्रॉपर्टी की खरीदी-बिक्री हुई तथा पंजीयन विभाग को 109.49 करोड़ की आय हुई है।

तीन वर्ष में कितना रहा प्रॉपर्टी कारोबार

वर्ष दस्तावेज आय कारोबार

2017 18084 90.59 1294.14

2018 22423 113.07 1615.28

2019 208680 109.49 1564.14

नोट:राशि करोड़ में