Ujjain : आपका वार्ड साफ तो ही बढ़ेगी शहर की रैंकिंग

Ujjain :शहर में चौथे सफाई सर्वेक्षण का काम तेज हो गया है। इस बार नगर निगम के साथ हमारी-आपकी भी जिम्मेदारी है कि घर-आंगन की तरह अपने वार्ड को साफ रखें। आपका वार्ड साफ होगा तो ही शहर की रैंकिंग बढ़ेगी क्योंकि पहली बार वार्ड स्तर पर सफाई से तय होगा कि हमारा शहर कितना साफ है।

स्वच्छता सर्वेक्षण में पहले साल 2017 में 12वें, दूसरे साल 17वें और तीसरे साल 2019 में राष्ट्रीय स्तर पर चौथे नंबर पर आए हमारे शहर के सामने इस साल दो चुनौतियां हैं। पहली चौथे नंबर की रैंकिंग को बनाए रखना। दूसरी स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के नए मानकों का पालन करना। चार साल में पहला माैका है जब दो-तीन महीने के सफाई से जुड़े काम काफी नहीं होंगे। उन कामों को हर महीने करना होगा। लोगों की भागीदारी बढ़ानेे पर सबसे ज्यादा ध्यान देना होगा। इसके बगैर हमारी रैंकिंग में सुधार नहीं होगा। इसके अलावा जनजुड़ाव व स्थानीय नेतृत्व द्वारा प्रसंस्करण, पृथक्करण, स्वीपिंग, लिटर बिन, नालियां, शौचालय को बेहतर बनाए रखने के लिए अपने वार्ड में ध्यान देना होगा। वार्ड स्तर पर नागरिक समूहों का जुड़ाव और जागरूकता सबसे अहम मानी जा रही हैं।

एक्शन प्लान...जागरूकता के लिए टीम

नगर निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण में पहले नंबर पर आने के लिए अपनी दावेदारी पुख्ता करने एक्शन प्लान बनाया है। इसके तहत शिकायत एवं सुझाव के लिए पोस्टकार्ड कैंपेन चलाया। एक विशेष टीम बनाई है जो लोगाें को स्वच्छता सर्वेक्षण में भागीदारी के लिए प्रेरित कर रही है। 30 सेकंड का वीडियो बनाया है जिससे इसके लाभ पता चलेंगे। इसके अलावा स्वच्छता की सांप सीढ़ी, वार्ड वार वाट्सएप ग्रुप बनाए हैं। साथ ही स्कूलों, सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर स्वच्छता संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।